हमारे देश के मारवाडियो ने पूरे विश्व पर अपनी छाप छोड़ी है. आज की पोस्ट में पढ़ेगें मारवाडीयों के सात गुण जो उन्हे अमीर बनाते हैं. एक कहावत है कि “जहां न पहुँचे बैलगाडी, वहां पहुँचे मारवाडी.”
पैसा, बनाओ,पैसा बचाओ,दान करो.
Contents
आइये जानते हैं मारवाड़ीयों के सात गुण जो उन्हे अमीर बनाते हैं.
1- Measured- पूर्णरूप से सुचिंतित
मारवाड़ी राजस्थान के मारवाड़ से आते है. राजस्थान मारवाड़ रेत का इलाका है. जहां पानी बमुश्किल मिलता है. ये पानी की Value जानते है. जहां जिस चीज की कमी होती है वो उस चीज की Value जानते है. यह स्वभाव से दयालु होते है लेकिन चीजो को समझ बूझ के साथ इस्तेमाल करते हैं. ये कंजूस नहीं होते. बस तरीका इनका बेफिजूली का नहीं होता. ये पैसो की कीमत को समझते है. फाइनेंस कैसे करना है इसके ये मास्टर होते हैं. ट्रेजरी मैनेजमेंट होते है. फंड को मैनेज अच्छे से करना जानते हैं.
यदि हिसाब मजबूत होये, तो इज्जत पे कबउ आंच ना आवे.
2- Resourceful साधन संम्पन
आपको जानकर हैरानी होगी, जितने बड़े नाम है सब मारवाड़ी हैं. आप जानते है मारवाडी Comunity पूरे देश को dominet कर रही है. 42% billianior अरबपति भारत में मारवाडी है. हर पाँच में से दो billianior मारवाड़ी या गुजराती होते है. ये इतनी इनकम करते कैसे है ? आइयें नीचे समझते हैं.
Read : कैसे हुई Panasonic कम्पनी की शुरूआत – जानें पूरी कहानी
मारवाडियों के Income के पाँच नियम
1- High volum- low margin
2- Rental or Property appreciation income
3- Negociation income
सस्ते में किसी भी चीज को खरीदकर फिर उसे ज्यादा मूल्य में बेचना.
4- Intrest income
5- Affiliate income
3- Ambitious- महत्वाकांक्षी
4- Authentic प्रांमणिक
5- Religies धार्मिक
Simple living high thinking,Economic house hold,Always vagitarian,Limited daily wear,Limited Travel.
Read : Rich Dad Poor Dad Book Review in Hindi
6- Wisdom बुद्धिमता

7- Industrious मेहनती
Vision- growthLuxury – ExpenseExpense – Investment
Join the Discussion!