Merajazbaa.Com का मुख्य उद्देश्य आपके अंदर छिपे जज्बे से रूबरू कराना हैं. मेरा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति अलौकिक है. बस एक सही मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है. जैसे, घोडे़ की आंखों पर साइड से पट्टी बाँधकर उसे एक पथ पर दौड़ने के लिए नियंत्रित किया जाता है. ठीक उसी प्रकार मन के चंचल अश्व को सही मार्गदर्शन रूपी पट्टी खुद को नियंत्रित करने मे मदद करती हैं. Merajazbaa.Com पर आपको मोटीवेशनल कोट्स, प्रेरणादायक कहानियां, बाॅयोग्राफी, पुस्तको की समीक्षा, कविता, त्यौहार, महान लोगो के विचार तथा उनके जीवन के बारे में जानकारी पढ़ने को मिलती हैं. हमें पाठको का प्यार निरंतर मिला हैं. हम आपके प्यार के आभारी है. आपके कमेंट्स के माध्यम से कई बार प्रोत्साहित होने का अवसर मिलता है तो कभी कभी कमियां बताकर खुद में सुधार कर निखरने का मौका मिलता है.
मुझे लगता है कि व्यक्ति को हमेशा सीखते रहना चाहिए और सीखने के लिए हमें जहाँ से भी प्रेरणा मिले, उसे सीख लेना चाहिए. हमारी कोशिश पाठको की रूचि व उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करने की होती है. ये बात तो रही बेवसाइड के बारे मे..अब मैं आपको अपने बारे में अपना छोटा सा परिचय देता हूँ.
अपने बारे में छोटा सा परिचय
