Aarogya Setu App Important Information in Hindi
Play store में टाइप कीजिएं Aarogya setu aap उसके बाद एक ‘दिल का आइकन’ दिखाई देगा. जो ऊपर से केसरिया और नीचे की ओर Right का मार्क लगा होगा. यह एप 2.6 mb का है. अभी तक 50 मिलियन अर्थात 5 करोड़ से अधिक लोग इसे Install कर चुके हैं.

BBC न्यूज रिपोर्ट के अनुसार निजी डेटा की सुरक्षा का क्या?
भारत सरकार का कहना है कि इस ऐप के ज़रिए कोरोना संक्रमित लोगों और होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर नज़र रखी जा रही है और ये ऐप यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी की आपात स्थिति से निपटने के लिए भले ही सरकार का यह क़दम एक हद तक सही लग रहा हो लेकिन अगर लोगों की निजता की बात की जाए और जो जानकारी सरकार इकट्ठा कर रही है उसका इस्तेमाल कब तक होगा और कैसे होगा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है जो चिंता का विषय है.
कुल मिलाकर अभी सरकार जो कहं रहीं हैं उसी में देश की भलाई है. इसलिए आप ऐप को इस्टांल कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी सरकार तक पहुँचायें. जिससे जल्द से जल्द इस बिमारी से छुटकारा पाया जा सकेंं.
आप यहाँ लिंक पर क्लिक करके आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं
[…] […]