10 Business Ideas For Woman in Hindi
दोस्तों, पूरे विश्व भर में 8 march को Woman day मनाया जाता है. हमारे देश की नारी को बेचारी बना दिया गया है. नारी भी बन सकती है व्यापारी…यह बात महिलाओं को अपने ऊपर आजमानी होगी. ज्यादातर महिलायें Bpo (call center), maid, Nurse, Cook, Teaching, Beautician, Receptionist से ज्यादा सोचती ही नहीं हैं.
50% से अधिक महिलाओं की Population हमारे देश में हैं लेकिन बात पैसा और पाँवर की जाये तो केवल 10% income और 1% property महिलाओं पर है. आप अंदाजा लगा सकते है कि पूरे संसार के मानव का आधार महिलाएँ होने बावजूद अधिकार के नाम पर कुछ भी नहीं हैं.

1- Creativity
2- Cooking & Baking
3- child care service ( बच्चे की देख-रेख )
4- Pet sitter ( घरेलू जानवर की देख-रेख )
5- Reading & writting ( पढ़ना-लिखना )
6- Consultant/advisor ( सलहाकार )
7- party planner
8- Gift guide (उपहार मार्गदर्शक)
9- Interior Redesigner
10- Vertule call Agent
दोस्तों, आपको यह Post कैसी लगी. हमें Comment section में जरूर बतायें. अपने आस-पास, साफ-सफाई रखें तथा आपस में प्रेम बनायें रखें. यदि आपके पास कोई प्रेरणादायक कहानी, लेख या कोई कविता है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें Merajazbaamail@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. पसंद आने पर आपके विचारो को अवश्य पब्लिश करेगें. तब तक अपना ख्याल रखें. आपका दिन शुभ हो !
I like Your Post and ver informative blog keep it up…
Thanks ji